‘रिसर्जेंट इंडिया – ग्लिमसेज ऑफ राजीव गांधीज विजन ऑफ इंडिया’: पी.डी.टी. आचार्य
लोकसभा के पूर्व महासचिव पी.डी.टी. आचार्य (Shri P.D.T. Achary) द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिसर्जेंट इंडिया – ग्लिमसेज ऑफ राजीव गांधीज विजन ऑफ इंडिया’ (“Resurgent India – Glimpses of Rajiv Gandhi’s Vision of India”) का भारत के उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने 22 जनवरी 2014 को विमोचन किया.
इस पुस्तक में लेखक ने राष्ट्रीय जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राजीव गांधी के बहुआयामी योगदान को खोजने का प्रयास किया गया है.
पी.डी.टी. आचार्य से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• पी.डी.टी. आचार्य का जन्म केरल में हुआ था.
• पी.डी.टी. आचार्य 14वीं और 15वीं लोकसभा के महासचिव रहे.
लोकसभा का महासचिव
लोकसभा का महासचिव लोकसभा सचिवालय का प्रशासनिक प्रधान होता है. इनकी नियुक्ति लोकसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता के परामर्श से करता है. लोकसभा के महासचिव को मंत्रिमंडलीय सचिव का दर्जा प्राप्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation