रूस के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वर्तमान में प्रमुख रूसी विपक्षी राजनीतिज्ञ बोरिस नेम्तोस्व की 27 फ़रवरी 2015 को मॉस्को में गोली मारकर हत्या कर दी गई.अज्ञात हमलावर ने सेन्ट्रल मॉस्को में उन्हें चार बार गोली मारी.
55 वर्षीय बोरिस नेम्तोस्व की हत्या उनके द्वारा 1 मार्च 2015 को आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शन के एक दिन पूर्व की गई.वे यूक्रेन के पुतिन समर्थकों और उनकी आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले थे.
बोरिस नेम्तोस्व के बारे में
• मृत्यु के समय वह यरोस्लाव ओब्लास्ट की क्षेत्रीय संसद के सदस्य थे जिसके लिए उन्हें 2013 में नियुक्त किया गया था.
• वह रूस की रिपब्लिकन पार्टी पीपुल्स फ्रीडम के सह-अध्यक्ष भी थे जो 2012 के बाद से यूरोपीय लिबरल डेमोक्रेटिक एलायंस का एक अंग है.
सॉलिडेरेनोस्ट आंदोलन के नेताओं में से एक थे. सॉलिडेरेनोस्ट एक रुसी लिबरल डेमोक्रेटिक राजनीतिक आंदोलन था जिसे विपक्ष के जाने-माने सदस्यों जैसे गैरी कास्पारोव,बोरिस नेम्तोस्व ने 1 नवम्बर 2008 ने शुरू किया था.
वह रूस में 1998 के यंग रूस आंदोलन के संस्थापकों में से एक थे.
उन्होंने 1998 से 1997 में पूर्व राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के कार्यकाल में उप प्रधानमंत्री तथा ईंधन और ऊर्जा मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation