रेड बुल के फॉर्मूला वन चालक और विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वीटल ने वर्ष 2011 का यूरोपियन ग्रैंड प्रिक्स 26 जून 2011 को जीता. यूरोपियन ग्रैंड प्रिक्स 2011 में दूसरे स्थान पर रहे फेरारी के फर्नांडो अलोंसो रहे. रेड बुल के दूसरे ड्राइवर मार्क वेबर यहां तीसरे स्थान पर रहे. जबकि मैक्लॉरेन के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन चौथे स्थान और फेरारी के दूसरे ड्राइवर फेलिप मासा पांचवें स्थान पर रहे.
वर्ष 2011 का यूरोपियन ग्रैंड प्रिक्स जीतने के बाद सेबेस्टियन वीटल के 186 अंक हैं और वह फॉर्मूला वन चालकों की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर मैक्लॉरेन के जेंसन बटन और रेड बुल के मार्क वेबर हैं, जो सेबेस्टियन वीटल से 77 अंक पीछे हैं.
रेड बुल के फॉर्मूला वन चालक और जर्मनी निवासी सेबेस्टियन वीटल के करियर की यह 16वीं जीत है. इस जीत के साथ उन्होंने ब्रिटेन के महान ड्राइवर स्टिर्लिग मोस की बराबरी कर ली.
एड्रियन सुतिल ने यूरोपियन ग्रैंड प्रिक्स 2011 में नौवां स्थान हासिल कर फोर्स इंडिया को दो अंक दिलाए, जबकि हिस्पेनिया की ओर से भाग लेने वाले भारत के नरायण कार्तिकेयन अंतिम 24वें स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation