रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 25 फरवरी 2016 को वर्ष 2016-17 का रेल बजट लोकसभा में पेश किया. कुल 1,21,000 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. रेलमंत्री के रूप में सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा प्रस्तुत यह दूसरा रेल बजट था.
रेल-बजट 2016-17 का आदर्श वाक्य (Theme) ‘चलो मिलकर कुछ नया करें’ है. इसके साथ ही रेल-बजट 2016-17 के तीन आधार स्तंभ- नव-अर्जन (New Revenues), नव-मानक (New Norms), नव-संरचना (New Structures) निर्धारित किया गया.
रेल बजट 2016-17: मुख्य बिंदु
• आम यात्रियों के लिए ‘अन्त्योदय’ एक्सप्रेस की घोषणा. इसके सभी डब्बे अनारक्षित होंगें.
• उदय, तेजस, हमसफ़र नाम से नई एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा.
• 'हमसफर' सम्पूर्ण रूप से एसी कोच वाला ट्रेन होगा.
• 'उदय' ट्रेन को रात्रि डबल डेकर ट्रेन के रूप में चलाये जाने की घोषणा.
• 'तेजस' ट्रेन को 130 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलाये जाने की घोषणा.
• रेलयात्रियों के मनोरंजन हेतु ट्रेन के अंदर एफएम रेडियो सुनने की व्यवस्था.
• धार्मिक पर्यटन हेतु 'आस्था शक्ति' नाम से ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा.
• रेलवे टिकट की जालसाजी से बचने हेतु ‘बार कोड’ युक्त टिकट जारी करने की घोषणा.
• बड़ोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा.
• यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन 182 प्रारंभ करने की घोषणा.
• अगले दो वर्षों में देश के सभी रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई करने की योजना.
• वर्ष 2020 तक सभी मानव रहित रेलवे फाटकों को ख़त्म करने की योजना.
• सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन की व्यवस्था.
• रेलवे विद्युतीकरण खर्च में 50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा, नए वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्यतीकरण किया जायेगा.
• रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य.
• नये वित्त वर्ष में देश के 400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई करने की योजना.
• वित्त वर्ष 2016-17 के लिए रेलवे में 1.21 लाख करोड़ रुपए निवेश की घोषणा.
• आगामी 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.
• रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी.
• वित्त वर्ष 2015-16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत.
• रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन देने की घोषणा.
• माल गाड़ी की औसत रफ्तार 50 किमी. और पैसेंजर ट्रेन की एवरेज स्पीड 80 किमी. प्रति घंटे रहेगी.
• रेल टिकट कैंसिलेशन 139 के जरिए भी किया जा सकेगा.
• 400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा.
• 17 हजार बायो टॉयलेट इस साल के अंत में लगेंगे. पहला बायो वैक्यूम टॉयलेट डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में लगेगा.
• नई लोकोमोटिव फैक्ट्री लगाने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए के बजट प्रावधान की घोषणा.
• रेल यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं.
• रेलवे में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव.
• वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की योजना.
• पायलट आधार पर बार कोड वाले टिकट जारी करने की घोषणा.
• रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन की घोषणा.
• भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र को चेन्नई में शुरू किया जायेगा.
• पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग की सुविधा.
• धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी.
• अहमदाबाद से मुंबई तक हाईस्पीड ट्रेन चलेगी.
• अब कुलियों को सहायक कहकर बुलाया जाएगा.
• ट्रेन की हर कोच में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे.
• हर प्रकार (कैटेगरी) के ट्रेन कोच में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
बजट आधारित कुछ महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी प्रश्न
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation