ऐसा वर्ग जो अपने काम के कारण सामाजिक स्तर से जुड़ा रहता है, उसे रेलवे विशिष्ट वर्ग का दर्जा देते हुए कुछ रियायतें देता है. रेल बज़ट 2010-11 में निम्नलिखित वर्गों को रियायतें दी गई:
- प्रेस संवाददाताओं, मदरसे, उच्च मदरसे और वरिष्ठ मदरसों के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई इज्ज़त योजना का इस वर्ष भी जारी रखने का प्रस्ताव
- क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के तकनीशियन को फिल्म निर्माण सम्बन्धी कार्य के लिए यात्रा करते समय द्वितीय स्लीपर में 75 प्रतिशत और किसी भी ट्रेन की अन्य श्रेणियों में 50 प्रतिशत की रियायत का प्रस्ताव
- ऐसे संवाददाता जिनकी पत्नी/पति नहीं हैं, के सहचर और 18 वर्ष तक के आश्रित बच्चों को वर्ष में एक बार यात्रा के लिए 50 प्रतिशत रियायत का प्रस्ताव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation