रेल मंत्रालय ने 22 अप्रैल 2015 को कागज रहित अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएसओनमोबाइल (utsonmobile) नाम से मोबाइल ऐप्लीकेशन (ऐप) लॉन्च की. इस मोबाइल ऐप्लीकेशन का उद्देश्य अनारक्षित टिकटों की छपाई की आवश्यकता को समाप्त करना है.
इस मोबाइल ऐप्लीकेशन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया. दक्षिण रेलवे जोन के अंतर्गत चेन्नई के एगमोरे और तामब्राम उपनगनीय संभाग के 15 स्टेशनों के लिए कागजरहित अनारक्षित टिकटिंग के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया. बाद में रेलवे की सभी महानगरों के उपनगरीय संभागों में कागजरहित सेवा शुरू करने की योजना है.
मोबाइल ऐप्लीकेशन की विशेषताएं
- सेंटर फॉर रेलवे इनफोर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईसी) द्वारा विकसित इस मोबाइल ऐप्लीकेशन का उद्देश्य अनारक्षित टिकटों की छपाई की आवश्यकता को समाप्त करना है.
- टिकट का भुगतान ई-वालेट मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए किया जा सकेगा.
- इस ऐप को एंड्रॉइड और विंडोज फोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा. यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर या विंडोज स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- फोन पर टिकट की सॉफ्ट कॉपी टीटीई को दिखाने से यात्रा की जा सकेगी.
पृष्ठभूमि
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 26 फ़रवरी 2015 को रेल बजट 2015-16 में पेपरलेस अनरिज्वर्ड टिकटिंग सिस्टम योजना की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation