रेलवे के विकेटकीपर महेश रावत ने 23 फरवरी 2012 को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ सात कैच पकड़कर लिस्ट-ए मैचों में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. जामथा के वीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में रेलवे की ओर से विकेटकीपर महेश रावत ने कुल सात कैच लपके.
रेलवे के मध्यम गति के गेंदबाज शैलेंद्र गहलौत और कृष्णकांत उपाध्याय की गेंदबाजी के सामने मध्यप्रदेश 48 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद रेलवे ने नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की. भारत ए के पूर्व खिलाड़ी महेश रावत ने चार कैच शैलेंद्र गहलौत की गेंद पर, जबकि दो कृष्णकांत उपाध्याय की गेंद पर लपके. उन्होंने अनुरीत सिंह की गेंद पर सातवां कैच लपककर नया रिकॉर्ड बनाया.
ज्ञातव्य हो कि लिस्ट ए (50 ओवर का प्रारूप) मैचों में विश्व के केवल दो विकेटकीपर ही महेश रावत से अधिक कैच लपक पाए हैं. समरसेट के विकेटकीपर डेरेक टेलर और वूस्टरशर के विकेटकीपर जेम्स पाइप के नाम लिस्ट ए मैच में आठ-आठ कैच दर्ज हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation