वित्तीय सेवा कंपनी रेलिगेयर ने अपनी म्यूचुअल फंड इकाई रेलिगेयर एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आरएएमसी) की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा 27 सितंबर 2012 को की. अमेरिकी निवेश प्रबंधन कंपनी इन्वेस्को से यह सौदा हुआ. इस संयुक्त उपक्रम का नाम अब रेलिगेयर इन्वेस्को एसेट मैनेजमेंट कंपनी होगा.
रेलिगेयर एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आरएएमसी) का एयूएम 31 अगस्त 2012 तक 14600 करोड़ रुपए था. देश के 53 शहरों में इसकी शाखाएं हैं. म्यूचुअल फंड के अलावा रेलिगेयर जीवन और स्वास्थ्य बीमा, ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, संपत्ति प्रबंधन और कर्ज कारोबार में भी है.
इन्वेस्को भारत में कारोबार डब्ल्यूएल रॉस एंड कंपनी के माध्यम से करता है. हैदराबाद में इन्वेस्को का मुख्यालय है और यह कंपनी एंटरप्राइज सेंटर का परिचालन भी करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation