रैमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउन्डेशन ट्रस्टी बोर्ड ने वर्ष 2013 के रैमन मैगसेसे पुरस्कारों की घोषणा 24 जुलाई 2013 को की. बेहतर समाज बनाने में योगदान हेतु वर्ष 2013 के लिए तीन लोगों और दो संगठनों का इस पुस्कार हेतु चयन किया गया.
रैमन मैग्सेसे पुरस्कार -2013 के विजेताओं की सूची
• हबीबा सराबी: अफगानिस्तान की पहली और एकमात्र महिला गवर्नर हबीबा सराबी का रैमन मैगसेसे पुरस्कार 2013 हेतु चयन किया गया. उनको यह पुरस्कार अफगानिस्तान के बामयान प्रांत में भेदभाव और गरीबी के बावजूद शिक्षा और महिला अधिकारियों के पक्ष में आवाज उठाने और स्थानीय सरकार के क्रियाकलापों में मदद करने के लिए दिया जाना है.
• लाहपेई सेंग: म्यांमार की 64 वर्षीय लाहपेई सेंग का सशस्त्र संघर्ष के पीड़ितों के पुर्नवास में मदद के लिए इस पुरस्कार हेतु चयन किया गया.
• डॉक्टर एरनेस्टो डामिंगो: फिलिपींस के 76 वर्षीय डॉक्टर एरनेस्टो डामिंगो को हेपेटाइटिस बी से लाखों की जान बचाने में अहम योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाना है.
• कोमिसि पेम्बरांतासन कोरुप्सी: इंडोनेशिया की भ्रष्टाचार निरोधी सरकारी संस्था कोमिसि पेम्बरांतासन कोरुप्सी का इस पुरस्कार हेतु चयन किया गया.
• शक्ति समूह: नेपाल के शक्ति समूह को मानव तस्करी रोकने और पुनर्वास के लिए यह पुरस्कार दिया जाना है.
रैमन मैगसेसे पुरस्कार
रैमन मैगसेसे पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1957 में की गई थी. इसे एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है. यह पुरस्कार फिलीपींस के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है. रैमन मैग्सेसे की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मनीला में उनके जन्म दिन 31 अगस्त को दिया जाता है. पुरस्कार के तौर में विजेताओं को 50000 डॉलर की राशि प्रदान की जाती है. यह पुरस्कार रैमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउन्डेशन ट्रस्टी बोर्ड द्वारा प्रदान किया जाता है. रैमन मैगसेसे पुरस्कार प्रति वर्ष छः श्रेणियों में दिया जाता है-
• सरकारी सेवा (Government Service)
• जन सेवा (Public Service)
• सामुदायिक नेतृत्व (Community Leadership)
• पत्रकारिता, साहित्य, और सर्जनात्मक संचार कला (Journalism, Literature and Creative Communication Arts)
• शांति और अंतरराष्ट्रीय समझ (Peace and International Understanding)
• उभरता हुआ नेतृत्व (Emergent Leadership)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation