रॉड लेवर : कॉम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित

Jan 29, 2016, 18:11 IST

उन्हें यह सम्मान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर टेनिस खिलाड़ी, प्रतिनिधि और मेंटर के तौर पर सेवा करने और युवा खिलाड़ियों एवं महिलाओं के लिए रोल मॉडल होने के लिए दिया गया.

रॉड् जॉर्ज लेवर को 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया दिवस के अवसर पर कॉम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया.
उन्हें यह सम्मान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर टेनिस खिलाड़ी, प्रतिनिधि और मेंटर के तौर पर सेवा करने और युवा खिलाड़ियों एवं महिलाओं के लिए रोल मॉडल होने के लिए दिया गया.
इस सम्मान के साथ कॉम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किए जाने वाले लेवर तीसरे खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह सम्मान डॉन ब्रैडमैन और हर्ब इलियट, जिन्होंने क्रमशः क्रिकेट और मध्यम– दूरी के दौड़ में ख्याति अर्जित की, को दिया गया था.

रॉड जॉर्ज लेवर का योगदान

• वे अभी भी एक ही वर्ष में सभी प्रमुख चार एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी के स्थान पर बरक़रार हैं . उ
• 11 एकल ग्रैंड स्लैम खिताबों के साथ कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते.
• 200 खिताबी जीत के साथ इन्होंने टेनिस के इतिहास में सबसे अधिक एकल खिताब जीते हैं.
• 1963 से 1976 के बीच अपने पेशेवर करियर में 1964– 1970 तक वे विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी रहें.
• वे डेविस कप में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि थे और पांच बार– 1950, 1960– 62 और 1973, की विजेता टीम के हिस्सा रहे.
• वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टेनिस संघ के स्वयंसेवक और मेंटर हैं.
अन्य पुरस्कार और सम्मान
• इनके सम्मान में साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख टेनिस स्टेडियम का नाम 'रॉड लेवर एरीना' रखा गया.
• वर्ष 1993 में टेनिस ऑस्ट्रेलिया के हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए.
• वर्ष 1985 में स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए और साल 2002 में लीजेंड ऑफ ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट बनाए गए.
• वर्ष 1981 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए और फिलहाल वे यहां के आजीवन ट्रस्टी हैं.
• वर्ष 1970 में टेनिस में योगदान के लिए इन्हें ब्रिटिश साम्राज्य का सदस्य बनाया गया और ये क्वीन्स ऑनर लिस्ट 1970 में शामिल किए गए.

कॉम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का महत्व

ऑस्ट्रेलिया की सम्मान प्रणाली में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया को अभूतपूर्व उपलब्धि और सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान माना जाता है.
कॉम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का सम्मान ऑस्ट्रेलिया और व्यापक स्तर पर मानवता की सेवा में प्रमुख उपलब्धि और सर्वोच्च श्रेणी के मेधा के लिए दिया जाता है.
ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के पांच स्तर हैं
• नाइट/ डेम ऑफ द ऑर्डर (एके/एडी)
• कॉम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर (एसी)
• ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर (एओ)
• मेम्बर ऑफ द ऑर्डर (एएम)
• मेडल ऑफ द ऑर्डर (ओएएम)

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App


 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News