भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रूस की एलेना वेसनीना की दूसरी वरीय जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के मिश्रित युगल में पराजित होकर 22 जनवरी 2013 को बाहर हो गई.
मैथ्यू एबडेन और जर्मिला गाजदोसोवा की स्थानीय गैरवरीय जोड़ी ने लिएंडर पेस और एलेना वेसनीना की जोड़ी को 58 मिनट चले मैच में 6-3, 6-2 से पराजित किया.
विदित हो कि भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी नादिया पेत्रोवा की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation