भारतीय नौसेना की जलयान प्रशिक्षण पोत आईएनएस तरंगिनी 27 अप्रैल 2015 को कोच्चि से लोकयान-15 के लिए रवाना हो गया.
इस वर्ष की लोकयान-2015 का विषय ‘टेकिंग फॉर ए बोर्डर रीच’था.
पोत को कोच्चि में आयोजित दक्षिणी नौसेना कमान के प्रस्थान समारोह में वाइस एडमिरल सुनील लांबा, पीवीएसएम, एवीएसएम, फ्लैग अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा हरि झंड्डी दिखा कर रवाना किया गया.
लोकयान-15 के भाग के रूप में तरंगिनी का यह दौरा आठ माह का होगा. यात्रा के दौरान पोत यूरोप जाएगी और अंतिम में जलयान प्रशिक्षण इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित जलयान प्रतियोगिता में भाग लेगी .
यात्रा के दौरान यह पोत कुल 17 हजार मील की यात्रा करेगा .
इस वर्ष आयोजित होने वाली जलयान प्रतियोगिता ब्रिटेन, नार्वे, डेनमार्क, जर्मनी और नीदरलैंड के तट पर आयोजित की जाएगी, प्रतियोगिता में दुनिया भर से विभिन्न आकारों के लगभग 300 जलयान भाग लेंगे.
इस प्रतियोगिता के दौरान भारतीय प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षुओं के आदान-प्रदान के अंतर्गत विदेशी जहाजों को चलाने का अवसर भी मिलेगा.
आईएनएस तरंगिनी का निर्माण 11 नवंबर 1997 को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में किया गया था. इसका संचालन 6 अधिकारियों, 40 नाविकों और 30 प्रशिक्षुओं द्वारा चलाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation