मुंबई की प्रमुख दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने 2 फरवरी 2015 को घोषणा की कि उसे अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (USFDA) ने डायरिया के इलाज करने वाली उसके वैनकोमायसीन हाइड्रोक्लारईड गोली को अंतिम मंजूरी दे दी है.
यह मंजूरी 125मिलीग्राम और 250 मिलीग्राम की गोली की अमेरिकी बाजार में विपणन के लिए दी गई है. ल्यूपिन की अमेरिकी सहायक कंपनी ल्यूपिन फार्मास्युटिकल इंक एएनआई फार्मास्युटिकल्स इंक के वैनकोसिन गोलियों के जेनेरिक संस्करण का विपणन करेगी.
वैनकोमायसीन एक एंटीबायटिक है और यह कई प्रकार के जीवाणु संक्रमण के इलाज में लाभकारी है. ल्यूपिन की वैनकोमायसिन गोलियां सी. डिफिसिल एसोसिएटेड डायरिया के इलाज में काम आती हैं और साथ ही इसका इस्तेमाल स्टाफाइलोकोक्कस ऑरियस ( मिथिसिलीन प्रतिरोधी उपभेदों समेत) द्वारा होने वाले इंटेरोकोलिटिस के इलाज में भी किया जाता है.
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation