ल्यूपिन ने अस्थमा की दवाई का सामान्य संस्करण विकसित करने के लिए सेलॉन फार्मा से करार किया

Feb 20, 2015, 14:34 IST

17 फरवरी 2015 को मुंबई स्थित प्रमुख दवा कंपनी ल्यूपिन ने पोलैंड की सेलॉन फार्मा के साथ करार किया

17 फरवरी 2015 को मुंबई स्थित प्रमुख दवा कंपनी ल्यूपिन ने पोलैंड की सेलॉन फार्मा के साथ करार किया. करार के तहत ल्यूपिन सेलॉन के साथ मिलकर अस्थमा के इलाज में इस्लेमाल की जाने वाली गैलेक्सोस्मिथकेलाइन की दवा एडवेर डिसकस ( Advair Diskus) का सामान्य संस्करण विकसित करेगी.
इस करार के मुताबिक दोनों ही कंपनियां संयुक्त रूप से गैलेक्सोस्मिथकेलाइन की दवा एडवेर डिसकस ( Advair Diskus) के सामान्य संस्करण फ्लूटिकैनसोन/ सैलमेट्रॉल ड्राइ पाउडर इन्हेलर (डीपीआई– DPI) विकसित करेंगी. लेकिन सेलॉन ल्यूपिन को इस उत्पाद की आपूर्ति अमेरिका, कनाडा,मैक्सिको और अन्य प्रमुख बाजारों में उसके व्यावसायीकरण के लिए करेगा.
यह करार ल्यूपिन के वैश्विक श्वसन पाइपलाइन (इनहलेशन पाइपलाइन) में शामिल होने के उसके प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. ल्यूपिन की इनहलेशन उत्पाद विकसित करने और अमेरिका एवं अन्य बाजारों में इसके व्यावसायिकरण में विशेषज्ञता सामान्य एडवेर डिसकस ( Advair Diskus) के विकास को गति प्रदान करेगा.
गैलेक्सोस्मिथकेलाइन की एडवेर डिसकस ( Advair Diskus) का वित्त वर्ष 2014-15 में बिक्री 7 अरब डॉलर से भी अधिक की थी.
इनहेलेशन उत्पाद के विकास के लिए ल्यूपन ने फ्लोरिडा में एक इनहेलेशन अनुसंधान केंद्र की स्थापना की है और प्रमुख एवं विशेष उपचारों में निवेश की तरफ चल पड़ा है.
सेलॉन फार्मा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक मासिएज विक्जोरेक हैं और ल्यूपिन के सीईओ विनीता गुप्ता हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News