भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद मायाराम 30 अक्टूबर 2014 को अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव नियुक्त किये गए. मायाराम को 16 अक्टूबर 2014 को केंद्रीय वित्त सचिव के पद से स्थानांतरित करके केंद्रीय पर्यटन सचिव का पद सौंपा गया था, लेकिन केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा उनकी नियुक्ति इस पद पर निरस्त करने के बाद उन्हें अल्पसंख्यक मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया.
विदित हो कि वर्ष 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मायाराम को 31 अक्टूबर 2014 को परवेज दीवान की जगह केन्द्रीय पर्यटन सचिव के रूप में कार्यभार संभालना था लेकिन बाद में राजस्थान कैडर के वर्ष 1979 बैच के ललित पंवार को पर्यटन सचिव नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation