वर्ष 1970 से 2008 के बीच जंगली जानवरों की संख्या 30 प्रतिशत घट गई है. यह आंकड़ा वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड द्वारा अर्थ हेल्थ पर जारी द्विवर्षीय सर्वेक्षण में दिया गया है. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड और लंदन चिड़ियाघर द्वारा घटते जंगली जानवरों की संख्या पर अध्ययन किया गया. अध्ययन में पता चला कि वर्ष 1970 से 2008 के बीच जंगली जानवरों की संख्या 30 प्रतिशत घट गई है. साथ ही कई क्षेत्रों में इनकी संख्या और अधिक तेजी से घटी है.
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड द्वारा अर्थ हेल्थ पर जारी द्विवर्षीय सर्वेक्षण में ऊष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में रहने वाले कई जानवरों की प्रजातियों की संख्या 60 प्रतिशत तक घटने के आंकड़े मिले हैं. वर्ष 1980 से 2011 तक एशिया में बाघों की संख्या 70 प्रतिशत कम हो चुकी है. अफ्रीका में पाए जाने वाले दरियाई घोड़े की संख्या पर भी कृषि, पानी कम होने, शिकार आदि का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. कांगो में दरियाई घोड़ों की संख्या 1960 से 2003 के बीच 95 प्रतिशत घट गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation