केंद्रीय सांख्यिकी संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 में भारत में बच्चों के खिलाफ अपराध में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वर्ष 2010 में बच्चों के खिलाफ कुल 33098 अपराध के मामले दर्ज हुए थे.
वर्ष 2011 में बच्चों के खिलाफ अपराध में सबसे अधिक वृद्धि उत्तर प्रदेश में हुई. मध्य प्रदेश दूसरे, दिल्ली तीसरे और महाराष्ट्र चौथे स्थान पर रहा.
रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान अपहरण के मामलों में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि बच्चों के खिलाफ दुष्कर्म की घटनाएं 30 प्रतिशत बढ़ीं. वर्ष 2011 में लड़कियों की खरीद-फरोख्त के मामलों में भी 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जबकि कन्या भू्रण हत्याओं के मामले 19 प्रतिशत बढ़े.
बाल विवाह निषेध अधिनियम के अंतर्गत देश भर में 113 मामले दर्ज हुए, जिसमें 23 मामलों के साथ पश्चिम बंगाल शीर्ष पर रहा. इसके बाद महाराष्ट्र (19), आंध्र प्रदेश (15), गुजरात (13) और कर्नाटक (12) रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation