केंद्र सरकार ने वर्ष 2011-12 के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (FRP: Fair and Remunerative Price) 145 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया. गन्ना का यह मूल्य वर्ष 2010-11 के 139.12 रुपये के मुकाबले 5.88 रुपये अधिक (4.2 फीसदी की वृद्धि) है.
ज्ञातव्य हो कि कृषि लागत व मूल्य आयोग की बैठक में राज्य सरकारों के प्रतिनिधि और किसान संगठनों ने खेती की लागत में वृद्धि का आंकड़ा पेश करते हुए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य 250 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक करने का आग्रह किया था. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मार्च 2011 के तीसरे सप्ताह में यह निर्णय लिया.
उचित व लाभकारी मूल्य (FRP: Fair and Remunerative Price) वह न्यूनतम मूल्य है, जो गन्ना किसानों को कानूनी रूप से प्राप्त करने का हक है. हालांकि चीनी मिल मालिक एफआरपी से अधिक मूल्य देने को स्वतंत्र हैं. वर्ष 2009-10 के गन्ना पेराई मौसम से केंद्र सरकार ने न्यूनतम वैधानिक मूल्य (SMP: Statutory Minimum Price) की बजाय उचित व लाभकारी मूल्य तय करने का निर्णय किया था. गन्ना किसानों की लागत और लाभ को ध्यान में रखकर एफआरपी का निर्धारण किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation