राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार 2012 : सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 69वीं जयंती के अवसर पर 20 अगस्त 2013 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां को वर्ष 2012 का राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार दिया गया. अमजद अली खां को यह पुरस्कार साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति और समरसता बढ़ाने में उनके योगदान के लिए दिया गया. इस पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र तथा रुपये पांच लाख की नगद राशि दी जाती है.
विदित हो कि 20 अगस्त 2013 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 69वीं जयंती को सदभावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार
राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार साम्प्रदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और शांति को बढ़ावा देने के क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है. इस पुरस्कार का आरंभ भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदानों को याद करने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के द्वारा 1992 में आरंभ किया गया था. यह पुरस्कार 20 अगस्त को दिया जाता है जो कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्मतिथि है और इसे सदभावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation