वर्ष 2013 का व्यंग्यश्री सम्मान व्यंग्यकार हरि जोशी को 13 फरवरी 2013 को प्रदान किया गया. यह 17वां पुरस्कार है. हरि जोशी को यह सम्मान हिन्दी भवन में आयोजित एक समारोह में दिया गया. सम्मान के तहत हरि जोशी को प्रशस्ति पत्र, शाल, वांग्यदेवी की प्रतिमा, रजत श्रीफल और 51 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई. हरि जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के हरदा जिले में17 नवंबर 1943 को हुआ था.
वर्ष 2012 व्यंग्यश्री सम्मान व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल को दिया गया.
इस सम्मान की शुरूआत वर्ष 1997 में की गई. यह सम्मान प्रतिवर्ष श्रेष्ठ व्यंग्य रचनाकार को दिया जाता है. इसके अंतर्गत 51 हजार रुपए, वांग्यदेवी की प्रतिमा, प्रशस्ति-पत्र, रजत श्री फल व एक शॉल भेंट की जाती है. प्रथम व्यंग्यश्री सम्मान वर्ष 1997 में डॉ.शेरजंग गर्ग को प्रदान किया गया था. व्यंग्यश्री सम्मान व्यंग्यकार स्व. पं. गोपाल प्रसाद व्यास के जन्मदिन पर दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation