विश्व ब्रिज फेडरेशन ने बरमूडा बाउल (पुरुष) और वेनिस कप (महिला) के लिए विश्व ब्रिज चैंपियनशिप की मेजबानी पहली बार भारत को सौंपी. विश्व ब्रिज फेडरेशन द्वारा इसकी घोषणा 17 फरवरी 2014 को की गई. विश्व ब्रिज चैंपियनशिप का आयोजन अक्टूबर 2015 में किया जाना है.
विश्व ब्रिज चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तमिलनाडु में चेन्नई और गोवा में पणजी को चुना गया है. इस विश्व स्पर्धा में 66 देशों के 550 खिलाड़ियों को भाग लेना है.
विश्व ब्रिज चैंपियनशिप
विश्व ब्रिज फेडरेशन (डब्ल्यूबीएफ) हर दूसरे साल विश्व ब्रिज चैंपियनशिप का आयोजन करता है. अंतरराष्ट्रीय ब्रिज का यह मुख्य टूर्नामेंट है, जिसमें बरमूडा बाउल ट्रॉफी के लिए हर भौगोलिक क्षेत्र की शीर्ष टीमें एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती हैं. इसके अतिरिक्त, विश्वभर से शीर्ष महिला टीम और शीर्ष वरिष्ठ टीम के लिए इसमें अलग से ट्रॉफी (क्रमश: वेनिस कप और डी'ओरसी ट्रॉफी) होती हैं.
डब्ल्यूबीएफ अध्यक्ष : इटली के गिआनरिगो रोना
भारतीय ब्रिज फेडरेशन (बीएफआई) के अध्यक्ष : एन आर किरुबकारा मूर्ति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation