विक्रमजीत सिंह ओबराय को 24 मार्च 2015 को ईआईएच लिमिटेड का प्रबंध निदेशक(एमडी) नियुक्त किया गया. वह अपना कार्यभार 1 अप्रैल 2015 को ग्रहण करेंगे. ईआईएच लिमिटेड ओबेराय समूह के अंतर्गत आने वाले ओबेराय होटल का संचालन करने वाली कम्पनी है.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव शंकर मुखर्जी के इस्तीफे के बाद विक्रमजीत को एमडी के रूप में नियुक्त किया गया.
यह निर्णय ईआईएच लिमिटेड के अध्यक्ष पृथ्वी राज सिंह ओबरॉय की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में लिया गया.
वर्तमान में विक्रम ओबेरॉय कम्पनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) है. वह ईआईएच लिमिटेड से दिसंबर 1993 में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में जुड़े थे और जुलाई 2004 में कम्पनी के कार्यकारी निदेशक बन गए.
विक्रम ओबेराय 4 साल ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे हैं. ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड ओबेराय और राजन रहेजा समूह का एक संयुक्त उद्यम है जो समूह के होटलों का संचालन करता है.
ओबेराय समूह का मुख्यालय दिल्ली में है. ओबेराय होटल 1934 में स्थापित किया गया था यह समूह पांच से ज्यादा देशों में 20 से ज्यादा होटलों और दो जहांजों का संचालन कर रहा है.
यह समूह विश्व में अपनी होटल श्रृंखलाओं के लिए जाना जाता है समूह ने इस क्षेत्र में कई पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation