क्रिकेट से संबंधित अंतराष्ट्रीय पत्रिका 'विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक' ने 10 अप्रैल 2014 को प्रकाशित अपने 151वें संस्करण के आवरण पृष्ठ पर सचिन तेंदुलकर को जगह दी.
'विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक’ के आवरण पृष्ठ पर छपने के साथ ही सचिन तेंदुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए, जिन्हें इस पत्रिका ने अपने आवरण पृष्ठ पर जगह दी गयी.
विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक
'विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक' ब्रिटेन से छपने वाली क्रिकेट की वार्षिक पत्रिका है. जिसे ‘क्रिकेट की बाइबल’ भी कहा जाता है. विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक के प्रकाशक ए एण्ड सी ब्लैक हैं जो कि ब्लूम्सबरी के स्वामिक्व वाली एक इकाई है.
नोट: विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक के भारतीय संस्करण को वर्ष 2012 में लांच किया गया था. सचिन को विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक के भारतीय संस्करण के आवरण पृष्ठ पर भी जगह दिया जा चुका है.
सचिन तेंदुलकर से संबंधित मुख्य तथ्य
सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है. इनका जन्म 24 अप्रैल सन 1973 को मुम्बई (महाराष्ट्र) में हुआ था. सचिन तेंदुलकर के अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत वर्ष 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से हुई. उन्होंने टेस्ट एवं एक दिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले वे विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
दायें हाथ के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्हें 4 फरवरी 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित होने वाले प्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए. सचिन तेंदुलकर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वर्ष 2008 में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है.
वर्ष 2012 में सचिन तेंदुलकर को राज्य सभा के सदस्य के रूप में कांग्रेस पार्टी की तरफ से नामित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation