केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) तथा अन्य संबद्ध योजनाओं पर ब्याज की दर 8.7 प्रतिशत निर्धारित की. जो वित्त वर्ष 2014-15 के समान है. वित्त मंत्रालय ने इस बारे में 21 अप्रैल 2015 को अधिसूचना जारी की.
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे व रक्षा सेनाओं के कर्मचारियों के जीपीएफ पर 8.7 प्रतिशत की ब्याज दर लागू होगी. यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2015 से लागू होगी.
विदित हो कि वित्त मंत्रालय द्वारा लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) के लिए वर्ष 2015-16 की ब्याज दर भी 8.7 प्रतिशत रखी गई है. इसके साथ ही सरकार ने अन्य लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसके तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 9.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.3 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि खाते के लिए ब्याज दर 9.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.2 प्रतिशत की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation