अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्त वर्ष 2013-14 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने यह अनुमान 21 जनवरी 2014 को जारी किया. आईएमएफ के अनुसार अनुकूल मानसून मौसम के बाद भारत की आर्थिक वृद्धि ने तेजी आई है. उच्चतर निर्यात-वृद्धि के साथ-साथ मजबूत संरचनात्मक नीतियों ने भी देश में प्रोत्साहनकारी निवेश में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि-दर वित्त वर्ष 2014-15 में 5.4 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2015-16 में 6.4 प्रतिशत होने का भी अनुमान व्यक्त किया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2014 में वैश्विक वृद्धि-दर लगभग 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया.
आईएमएफ वैश्विक और अमेरिकी अर्थव्यवस्थाओं के बारे में अधिक आशान्वित है. आईएमएफ के अनुमान के अनुसार अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2.8 प्रतिशत बढ़ेगी. अमेरिका के संबंध में उसका अनुमान अक्टूबर 2013 के उसके अनुमान से 0.2 प्रतिशत और वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि के संबंध में 0.1 प्रतिशत अधिक है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) 188 देशों का संगठन है, जो वैश्विक मौद्रिक सहयोग में तेजी लाने, विश्वभर में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने, अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाने, उच्च रोजगार और सतत आर्थिक संवृद्धि को बढ़ावा देने तथा गरीबी घटाने के लिए कार्य कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation