पर्यटन मंत्रालय ने वीजा ऑन एराइवल (वीओए) योजना की प्रगति रिपोर्ट 8 मार्च 2011 को जारी किया. रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय द्वारा मार्च 2011 के दौरान 1089 वीजा ऑन एराइवल (वीओए) जारी किया गया, जबकि जनवरी से मार्च 2011 के बीच कुल 2905 वीओए जारी किए गए थे. यह प्रगति वीओए सुविधा में जनवरी 2011 से 6 और देशों के नागरिकों को शामिल कर लेने से हुई. ये 6 देश, इंडोनेशिया, वियतनाम, फिलीपींस, लाओस और म्यांमार हैं.
विदेशी पर्यटकों के आगमन में इस साल 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मार्च 2011 के दौरान 5.07 लाख पर्यटक भारत आए। मार्च 2010 के दौरान 4.72 लाख पर्यटक भारत आए थे, जब कि मार्च 2009 में 4.42 लाख पर्यटक आए थे। जनवरी से मार्च 2011 के बीच 17.37 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए, जब कि वर्ष 2010 में जनवरी से मार्च के बीच 15.63 लाख पर्यटक आए थे। पिछले साल की अपेक्षा इस साल जनवरी से मार्च के बीच विदेशी पर्यटकों की संख्या में 11.1 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ.
विदेशी मुद्रा आय मार्च 2011 में 5522 करोड़ रुपए थी, जो कि मार्च 2010 में 5507 करोड़ रुपए थी. विदेशी मुद्रा आय में मार्च 2010 की तुलना में मार्च 2011 में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई. विदेशी पर्यटकों के आने से विदेशी मुद्रा की आय जनवरी से मार्च 2011 के बीच 18952 करोड़ रुपए की थी. जबकि जनवरी से मार्च 2011 के बीच 17746 करोड़ रुपए थी. मार्च 2010 की अपेक्षा मार्च 2011 में अमरीकी डालर में विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत की रही.
विदित हो कि भारत सरकार ने पांच देशों फिनलैंड, जापान, लग्जमबर्ग, न्यूजीलैंड, और सिंगापुर के नागरिकों के लिए जनवरी 2010 में वीजा ऑन एराइवल (वीओए) योजना शुरू की थी. इसका उद्देश्य विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation