विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने फरवरी 2013 में भारतीय शेयर बाजार में 24000 करोड़ रुपए (4.6 अरब डालर) निवेश किया. इस प्रकार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने वित्तवर्ष 2012-13 के फरवरी माह तक शुद्ध रूप से 45233 करोड़ रुपए (8.4 अरब डालर) का निवेश किया. यह आंकड़े 3 मार्च 2013 को जारी किए गए. जुलाई 2012 से लगातार विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ा है.
सेबी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल मिलाकर 78888 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि उन्होंने 54449 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे. इस प्रकार शुद्ध रूप से 24439 करोड़ रुपए (4.57 अरब डालर) का शुद्ध पूंजी निवेश हुआ.
यह लगातार आठवां महीना (जुलाई 2012 से) है जब एफआईआई ने घरेलू शेयर बाजार में शुद्ध रूप से निवेश बढ़ाया है.
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार बजट में निवेशकों को सुधारों की दिशा में कदम उठाए जाने की उम्मीद थी जिसको लेकर उनका रुख सकारात्मक रहा. आने वाले महीनों में इस प्रकार की और पहल की उम्मीद से प्रवाह में वृद्धि जारी रहने का अनुमान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation