भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने 13 करोड़ डॉलर में अमेरिकी कंपनी विटिओस के अधिग्रहण करने की घोषणा की.
इस अधिग्रहण से देश की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो को पूंजी बाजार के आउटसोर्सिंग दायरे में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी. यह अधिग्रहण मार्च 2016 के अंत तक पूरा होने की संभावना है.
अधिग्रहण के बाद भी विटोस अपनी ब्रांड आईडी को रिटेन करेगी और साथ ही इसकी मैनेजमेंट टीम द्वारा किए जा रहे बिजनेस में भी कोई बदलाव नहीं होगा. कंपनी विप्रो के साथ मिलकर के अपने असैट मैनेजमेंट बिजनेस का भी विस्तार करेगी.
विटिओस कंपनी की स्थापना 2003 में हुई थी और इसका मुख्यालय न्यूजर्सी के सॉमरसेट में स्थित है, जो वैकल्पिक निवेश प्रबंधन (एआईएम) के क्षेत्र को अपनी बिजनेस प्रोसेस ऐज ए सर्विस (बीपीएएएस) सेवाएँ उपलब्ध कराती है.
विटोस पोस्ट ट्रेड ऑपरेशन के बाद कस्टमर्स को असेट, करेंसी, कॉर्डर अथवा स्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री को प्रोसेस आउटसोर्स करती है. विटोस शैडो अकाउंटिंग प्रोसेस में प्रमुख कंपनी है जो कि पूरे एशिया, यूरोप और यूएस में अपने 400 कर्मचारीयों के जरिए सर्विस देने का काम करती है. टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूरशन में विटोस एक प्रमुख कंपनी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation