विश्व का सबसे बड़ा फूल एमॉर्फोफैलस टिटैनियम जापान के टोक्यो स्थित जिंदई बॉटैनिकल गार्डन में जुलाई 2015 के चौथे सप्ताह में खिला. यह पिछले 5 साल में पहली बार खिला. इस फूल की ऊंचाई दो मीटर के लगभग है.
हरबेसियस श्रेणी का यह फूल 40 वर्ष के जीवनकाल में मुश्किल से तीन से चार बार और दो-तीन दिन के लिए ही खिलता है. पिछली बार उद्यान में 22 जुलाई 2010 को इस प्रजाति का फूल खिला था. इस फूल की खुशबू हालांकि आकर्षक नहीं होती. इस फूल से सड़े हुए मांस जैसी महक आती है.
मूल रूप से इंडोनेशियाई द्वीप सुमात्रा पर पाए जाने वाला यह फूल 3 मीटर तक के आकार का भी हो सकता है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने इसे संवेदनशील प्रजाति की सूची में शामिल किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation