विश्व की पहली कागज़ विहीन सार्वजनिक पुस्तकालय बिबलियो टेक (BiblioTech) संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य टेक्सास में 4 फ़रवरी 2014 को खोली गई. यह उच्च तकनीकी उपकरणों से युक्त पारंपरिक पुस्तकालयों का स्थान लेगी. यह पुस्तकालय वयस्क और बच्चों दोनों की जरूरतों को पूरा करेगी.
टेक्सास के पंजीकृत निवासी ई पाठक (e-readers) एक हजार शीर्षकों में से दस शीर्षकों का मुफ्त में एक्सेस (access) कर सकेंगें.
बेवसाईट के अनुसार वर्तमान में 1.5 मिलियन डॉलर की लागत वाली बिबलियो टेक (BiblioTech) के 600 ई पाठक (e-readers) और बच्चों के लिए 200 प्री लोडेड पूर्व लोड (pre-loaded) ई पाठक हैं. इसके अतिरिक्त 48 कंप्यूटर स्टेशन, 10 लैपटॉप और 40 टेबलेट्स इस साइट का उपयोग कर रहें. कागज़ विहीन तकनीक वित्त प्रबंधन करने में मदद करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation