विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की डोरिस हार्ट का फ्लोरिडा में 30 मई 2015 को निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थीं. इंटरनेशनल टेनिस हाल आफ फेम ने हार्ट के निधन की जानकारी दी.
डोरिस हार्ट से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 1940 से 1950 के दशक में एक पैर खराब होने के बावजूद डोरिस हार्ट ने अपने करियर में 35 ग्रैंड स्लेम खिताब जीते.
• डोरिस हार्ट का जन्म 20 जून 1925 में हुआ था.
• उन्होंने न केवल एकल बल्कि युगल और मिश्रित युगल में भी चारों ग्रैड स्लेम जीते.
• टेनिस जगत में केवल मार्टिना नवरातिलोवा और मार्गेट कोर्ट स्मिथ ही उनके जितने ग्रैंड स्लेम के करीब पहुंच पाई हैं.
• दायें पैर में ओस्टियोमिलिटीस की बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद डोरिस हार्ट ने वर्ष 1951 में नंबर एक महिला खिलाड़ी बनीं.
• डोरिस हार्ट ने वर्ष 1951 में सात ग्रैंड स्लेम जीते जिसमें बारिश के कारण विंबलडन में एक ही दिन में तीन खिताब-महिला एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल जीतीं.
• डोरिस हार्ट ने तीनों वर्गों एकल, युगल और मिश्रित मिलाकर फ्रेंच ओपन में कुल 10, ऑस्ट्रेलियन ओपन में चार, विंबलडन में 10 और यूएस ओपन में 11 ग्रैंड स्लेम जीते हैं.
• ग्रैंड स्लेम सूची में हार्ट लुसी ब्रो के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं.
• डोरिस हार्ट को वर्ष 1969 में इंटरनेशनल टेनिस हाल आफ फेम में शामिल किया गया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation