माइक्रोसॉफ्ट से मान्यता प्राप्त विश्व की सबसे युवा पेशेवर पाकिस्तान की अरफा करीम रंधावा का 14 जनवरी 2012 को लाहौर में निधन हो गया. 22 दिसंबर 2011 को मिर्गी के कारण अरफा करीम रंधावा के मस्तिष्क पर असर हुआ था और उन्हें लाहौर के सेना अस्पताल में भर्ती किया गया था.
ज्ञातव्य हो कि अरफा करीम रंधावा ने वर्ष 2004 में माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाईड प्रोफेशनल (MCP: Microsoft certified professional, एमसीपी) पूरी की थी. उस समय वह मात्र नौ साल की थीं. इसके अलावा अरफा करीम रंधावा पाकिस्तान के राष्ट्रपति का अवॉर्ड फॉर प्राइड ऑफ प्रोफेशनल तथा फातिमा जिन्ना स्वर्ण पदक विजेता भी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation