विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी नार्मन गार्डन का 2 सितंबर 2014 को जोहांसबर्ग (साऊथ अफ्रीका) के करीब स्थित ‘हिलब्रो’ में निधन हो गया. वे 103 वर्ष के थे. गार्डन, सौ वर्ष से अधिक जीने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी थे. इसके साथ ही साथ गार्डन द्वितीय विश्व युद्ध से पहले टेस्ट खेल चुके पहले जीवित खिलाड़ी थे.
नार्मन गार्डन से संबंधित मुख्य तथ्य
नार्मन गार्डन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेले. वे ऐतिहासिक टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे, जो 10 दिनों तक चलने के बाद भी ड्रॉ रहा था. यह टेस्ट वर्ष 1938-39 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था. टाइमलेस टेस्ट में गार्डन ने 92.2 ओवर गेंदबाजी की थी. गार्डन सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेल सके, क्योंकि उनका करियर विश्व युद्ध-2 के दौरान शुरू हुआ था. गार्डन ने पांच टेस्ट मैचों में कुल 20 विकेट हासिल किए. उन्होंने दो बार पारी में दो विकेट लिए और पारी में उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 103-5 रही. इसके अलवा गार्डन ने 29 प्रथण श्रेणी मैचों में कुल 126 विकेट हासिल किए. गार्डन अपने खेल जीवनकाल में फिटनेस के लिए जाने जाते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation