रवींद्रनाथ टैगोर की 151वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने विश्व बंधुत्व के संवर्धन हेतु टैगोर पुरस्कार (Tagore Award for Promotion of Universal Brotherhood) शुरू करने की घोषणा की. विश्व बंधुत्व के संवर्धन हेतु टैगोर पुरस्कार के प्रथम विजेता के रूप में प्रख्यात सितारवादक पंडित रविशंकर के नाम का चयन किया गया.
विश्व बंधुत्व के संवर्धन हेतु टैगोर पुरस्कार (Tagore Award for Promotion of Universal Brotherhood) विजेता को एक करोड़ रूपए की राशि, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देने का प्रावधान है. यह सम्मान संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिया जाना है. केंद्र सरकार ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्व भारती विश्वविद्यालय को 150 करोड़ रुपये की धनराशि देने का भी निर्णय लिया.
ज्ञातव्य हो कि रवींद्रनाथ टैगोर पहले एशियाई व्यक्ति थे, जिन्हें वर्ष 1913 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation