विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 51 हजार लोगों की मौत प्रतिवर्ष रैबीज से होती है. इनमें से लगभग 23 हजार मौतें दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में होती हैं, उनमें भी 20 हजार सिर्फ भारत में होती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रति वर्ष लगभग पौने दो करोड़ लोगों को कुत्ता काटता है. इनमें से 20 हजार लोगों की मृत्यु हो जाती है. यानी विश्व में रैबीज से होने वाली कुल मौतों का 39 फीसदी सिर्फ भारत में होती है.
विश्व रैबीज दिवस 28 सितंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इसी के उपलक्ष्य में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह आंकड़े 27 सितंबर 2011 को जारी किए.
भारत में कुत्तों और रैबीज से जुड़े आंकड़े:
• कुत्तों की आबादी- दो करोड़
• कुत्तों की सालाना नसबंदी- एक लाख
• काट खाने के मामले- पौने दो करोड़
• रेबीज से सालाना मौतें- 20 हजार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation