24 अक्टूबर: विश्व पोलियो दिवस
विश्व स्तर पर 24 अक्टूबर 2015 को विश्व पोलियो दिवस मनाया गया यह दिवस पोलियो के खतरों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है.
यह दिवस रोटरी इंटरनेशनल द्वारा एक दशक पहले स्थापित किया गया था. यह दिवस पोलियो के टीके का विकास करने वाले जोनास सॉल्क के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है.
वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल(जीपीईआई) की स्थापना वर्ष 1988 में की गई. जीपीईआई ने अब तक वैश्विक स्तर पर 99 प्रतिशत पोलियो को कम किया है.
वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल (जीपीईआई) का लक्ष्य वर्ष 2018 तक विश्व में पोलियो को समाप्त करना है.
जीपीईआई एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), रोटरी इंटरनेशनल, राष्ट्रीय सरकारों और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही है.
यूनिसेफ के आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में 99.9 प्रतिशत की गिरावट के रूप में पोलियो दुनिया के अधिकांश भागों में मौजूद नहीं है.
वर्ष 2015 की शुरुआत में 51 पोलियो के मामले थे जबकि वर्ष 2014 में 242 पोलियो के मामले थे. वर्ष 2015 में सिर्फ दो देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के मामलों की सूचना थी. जबकि 24 जुलाई 2015 तक अफ्रीका के देश नाइजीरिया में भी पोलियो का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation