विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘दुनिया के किशोरों हेतु स्वास्थ्य’ नामक रिपोर्ट 14 मई 2014 को जारी की. इस रिपोर्ट में 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों दोनों में बीमारी और विकलांगता का प्रमुख कारण अवसाद बताया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्तर पर किशोरों के मृत्यु के तीन शीर्ष कारण सड़क दुर्घटना, एचआईवी / एड्स, और आत्महत्या है. एक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012 में दुनिया भर में 1.3 मिलियन किशोरों की मृत्यु हुई.
रिपोर्ट के मुख्य बिंदु
रिपोर्ट के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं.
• मृत्यु का सर्वप्रमुख कारण सड़क दुर्घटना: वैश्विक स्तर पर किशोरों के मृत्यु प्रथम कारण सड़क दुर्घटना एवं दूसरा कारण बीमारी और विकलांगता है. लडकों की मृत्युदर लड़कियों की तुलना में तीन गुना अधिक है.
• गर्भावस्था और बच्चे के जन्म से संबंधित मृत्यु में गिरावट.
• एचआईवी के कारण मृत्यु में वृद्धि.
• कुछ अन्य संक्रामक रोग अभी भी मृत्यु के प्रमुख कारण हैं.
• किशोर स्वास्थ्य के व्यवहार पर आंकड़े.
• पुरानी बीमारी को रोकने के लिए महत्वपूर्ण अवधि.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation