29 सितंबर - विश्व हृदय दिवस
दुनियाभर में 29 सितंबर 2013 को विश्व हृदय दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विश्व हृदय दिवस महिलाओं एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देने के साथ रोकथाम और हृदय रोग (सीवीडी) के नियंत्रण के लिए जीवन-अवधि दृष्टिकोण के महत्व को संबोधित करता है. यह विषय उन सभी क्रियाकलापों को उजागर करता है जो कि हृदय रोग की रोकथाम में कारगर साबित होते हैं.
विश्व हृदय दिवस
विश्व हृदय दिवस ‘द वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन’ द्वारा वर्ष 2000 में आरंभ किया गया था. उस समय पूरे विश्व में हृदय रोग से होने वाली मृत्यु की संख्या 17.3 मिलियन प्रतिवर्ष थी. संस्था के अनुमान के अनुसार, वर्ष 2030 तक यह आकड़ा 23 मिलियन प्रतिवर्ष पहुंच जाएगा, जो कि ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या से भी अधिक है. ‘द वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन’ का मुख्यालय स्वीट्जरलैंड के जेनेवा में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation