IPSO: International Programme on the State of the Ocean: इंटरनेशनल प्रोग्राम ऑन स्टेट ऑफ ओशयंस
यह रिपोर्ट समुद्री वैज्ञानिकों के एक पैनल ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में 11 से 13 अप्रैल 2011 के मध्य बुलाई गई कार्यशाला में लिए गए निर्णय के तहत तैयार की गई. पैनल ने यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र को 21 जून 2011 को सौंपी. विश्वभर में समुद्रों के स्थितियों पर जारी इस रिपोर्ट के अनुसार समुद्रों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और समुद्री जीवों के विलुप्त होने का खतरा आशंका से अधिक तेजी से बढ़ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation