राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 15 फरवरी 2016 को विश्व-भारती विश्वविद्यालय के कुलपति सुशांत दत्ता गुप्ता को बरखास्त कर दिया. किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को बरखास्त करने की देश में यह पहली घटना है.
- राष्ट्रपति कार्यालय ने श्री दत्ता गुप्ता को बर्खास्त किये जाने की मानव संसाधन मंत्रालय की सिफारिश को स्वीकार कर लिया.
- मानव संसाधन मंत्रालय ने खराब आचरण व कर्तव्य में लापरवाही के आधार पर कुलपति को बरखास्त करने की सिफारिश की थी.
- श्री दत्ता गुप्ता को यूपीए सरकार ने इस पद पर सितंबर 2011 में नियुक्त किया गया था.
- उनकी समयावधि पूरा होने में अभी सात माह बाकी हैं.
- मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा नियुक्त कमेटी ने जांच में श्री दत्ता गुप्ता को 25 अनैतिक नियुक्तियां, विश्व-भारती से वेतन के साथ-साथ जेएनयू से पेंशन लेने तथा शराब के बिल के भुगतान का दोषी पाया.
- राष्ट्रपति भवन ने नवंबर 2015 में मानव संसाधन मंत्रालय की सिफारिश को लागू करने पर अनिच्छा दिखायी थी.
- मानव संसाधन मंत्रालय से बरखास्तगी की फाइल वापस लेने का सुझाव भी दिया था. इससे पहले कुलपति ने 30 नंवबर, 2015 को ईमेल पर अपना त्यागपत्र भी भेजा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation