पोप बेनडिक्ट 16वें (Pope Benedict XVI) ने पहली बार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 28 जून 2011 को ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने वेटिकन समाचार सूचना पोर्टल (Vatican news online) शुरू करने की घोषणा की. 29 जून 2011 को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट न्यूज डॉट वा (www.news.va) नामक वेटिकन समाचार सूचना पोर्टल शुरू किया गया.
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट न्यूज डॉट वा (www.news.va) नामक वेटिकन समाचार सूचना पोर्टल पर पहली बार वेटिकन के प्रिंट, ऑनलाइन, रेडियो और टेलीविजन मीडिया की खबरों को एकत्र किया गया है. वेटिकन द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक ईसाई धर्म के प्रसार-प्रसार के लिए यह एक नवीनतम प्रयास है. इसका उद्देश्य इंटरनेट से जुड़े लोगों से फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब के जरिए संपर्क स्थापित करना है. इस परियोजना के समन्वयक अधिकारी थडेउस जोंस के अनुसार आईपैड के बटन को दबा कर पोप ने साइट का शुभारंभ किया और फिर ट्वीट के जरिए लोगों के साथ इसे साझा किया.
पोप बेनडिक्ट 16वें (Pope Benedict XVI) ने अपने आधिकारिक नाम और ट्वीट को लैटिन भाषा में प्रकाशित किया. ज्ञातव्य हो कि वेटिकन का आधिकारिक भाषा लैटिन ही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation