वेदांत समूह की कंपनी सेसा गोवा ने लाइबेरिया में वेस्टर्न क्लस्टर्स परियोजना (डब्ल्यूसीएल) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. यह सौदा 185 करोड़ रुपए (3.35 करोड़ डॉलर) में हुआ. सेसा गोवा ने इसकी जानकारी 21 दिसंबर 2012 को दी. सेसा गोवा ने वेस्टर्न क्लस्टर लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के 49 प्रतिशत शेयर एलेनिल्टो मिनरल्स एंड माइनिंग एलएलसी डेलावेयर से खरीदे.
विदित हो कि वेस्टर्न क्लस्टर्स परियोजना (डब्ल्यूसीएल) में सेसा गोवा की पहले से 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सेसा गोवा ने वर्ष 2011 में यह हिस्सेदारी 9 करोड़ डॉलर (411 करोड़ रुपए) में खरीदी थी. डब्ल्यूसीएल की विकास गतिविधियां तेजी से प्रगति पर हैं, 30 नवंबर 2012 तक कंपनी ने 42000 मीटर की ड्रिलिंग पूरी की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation