वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (S&P: Standard and Poor's, एसएंडपी) ने 8 नवंबर 2011 को बहुराष्ट्रीय इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल के कर्ज पत्रों की साख घटाकर नकारात्मक कर दी. स्टैंडर्ड एंड पुअर ने यह निर्णय कंपनी के कर्ज को ध्यान में रखकर लिया.
भारतीय मूल के लक्ष्मी मित्तल लक्जेम्बर्ग स्थित इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल के अध्यक्ष हैं. सितंबर 2011 के अंत तक कंपनी पर 25 बिलियन डॉलर का कर्ज था. इस कारण वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अपने पूर्व निर्धारित बीबीबी रेटिंग को घटाकर जंक (junk) कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation