वोल्वो बस इंडिया कारपोरेशन के नए प्रबंध निदेशक के रुप में वीआरवी श्रीप्रसाद को 14 मई 2014 को नियुक्त किया गया. उन्हें मनीष साही के अंतराष्ट्रीय व्यापार निदेशक के रुप में नियुक्ति के बाद उत्तराधिकारी बनाया गया.
डेलमर इंडिया कामर्शियल वाहन में छह साल की सेवा के बाद वह एक सप्ताह के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त हुए. वह आयशर समूह में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.
वीआरवी श्रीप्रसाद सीधे भारत में वोल्वो बस बोर्ड के अध्यक्ष और व्यापार क्षेत्र इंटरनेशनल, वोल्वो बस निगम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश पशे को रिपोर्ट करेंगे.
आटोमोबाइल क्षेत्र में वीआरवी श्रीप्रसाद का योगदान
वीआरवी श्रीप्रसाद को आटोमोबाइल क्षेत्र के विभिन्न पदो (प्रत्यक्ष बिक्री, खुदरा बिक्री, हरित क्षेत्र परियोजनाओं, नए ब्रांड और उत्पाद परिचय और विनिर्माण की स्थापना) पर रहते हुए 28 वर्ष का अनुभव है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation