शर्मिला निकोलेट ने वर्ष 2012 के हीरो-केजीए प्रो गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब 24 अगस्त 2012 को जीता. उन्होंने प्ले ऑफ में वाणी कपूर को हराया. बेंगलूर की शर्मिला निकोलेट ने यह खिताब दूसरी बार जीता.
वानी कपूर का यह पहला पेशेवर टूर्नामेंट था. उन्होंने 24 अगस्त 2012 तक चार शॉट की बढ़त बना रखी थी, लेकिन अनुभवी शर्मिला ने जोरदार वापसी की और दो शानदार शॉट लगाते हुए वन ओवर 217 का स्कोर बनाकर वाणी की बराबरी कर ली, जिसके बाद मुकाबला प्ले ऑफ में चले गया.
शर्मिला निकोलेट
शर्मिला निकोलेट ने वर्ष 2009 में पेशेवर मुकाबलों में भाग लेना शुरू किया. वह वर्ष 2007-2008 में अखिल भारतीय एमेच्योर चैंपियनशिप जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला गोल्फ खिलाड़ी बनी. वर्ष 2006 में दोहा एशियाई खेलों में शर्मिला निकोलेट ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. वर्ष 2002 में 11 वर्ष की उम्र में शर्मिला निकोलेट ने गोल्फ खेलना शुरू किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation