इंग्लिश की ओपन पत्रिका की तिरुअनंतपुरम की संवाददाता शाहिना केके को वर्ष 2010 का चमेली देवी जैन पुरस्कार दिया गया. शाहिना केके को उत्कृष्ट महिला पत्रकार के लिए यह पुरस्कार 15 मार्च 2011 को दिया गया. चमेली देवी जैन पुरस्कार मीडिया फाउन्डेशन की तरफ से दिया जाता है.
वर्ष 2010 का चमेली देवी जैन पुरस्कार के विजेता का चयन हेतु निर्णायक मंडल में जय चंदीराम, भाष्कर घोष और दीपांकर गुप्ता थे. मीडिया फाउन्डेशन प्रत्येक वर्ष किसी महिला पत्रकार को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए यह पुरस्कार देता है.
शाहीना केके पिछले दिनों चर्चा में आई थीं, जब कर्नाटक पुलिस ने उनके खिलाफ बंगलूर में बम कांड के गवाहों को डराने-धमकाने का मामला बनाया था. इसके बाद उन्होंने तहलका पत्रिका में एक रपट लिखी थी, जिसमें इस मामले में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल नासिर मदनी को गिरफ्तार किए जाने पर सवाल खड़े किए थे. शाहिना केके ओपन पत्रिका से पहले तहलका पत्रिका में संवाददाता थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation