शिव कपूर ने शुभकामना चैंपियंस गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब 23 दिसंबर 2012 को जीता. शिव कपूर ने कुल 17 अंडर 199 का स्कोर बनाया. शिव कपूर ने इससे पूर्व वर्ष 2005 में वोल्वो मास्टर्स ऑफ एशिया का खिताब जीता था.
शुभकामना चैंपियंस गोल्फ टूर्नामेंट में डेनयल चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे. उनका कुल स्कोर 202 रहा. गगनजीत भुल्लर 9 अंडर 207 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. मुकेश कुमार और ज्योति रंधावा संयुक्त चौथे स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation