भारत के शिवा केशवन ने 21 दिसंबर 2014 को जापान के नगानो में 17वीं एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.पांच बार शीतकालीन ओलंपिक में शिरकत कर चुके केशवन ने पुरुषों की ल्यूज स्पर्धा में 1326 मीटर लंबे आइस ट्रैक को पूरा करने में 49.936 सेकंड का समय लिया.जबकि कांस्य पदक कोरिया के किम (50.178 सेकेंड) ने जीता .
केशवन ने लगातार दूसरी बार रजत पदक जीता है. 2011 और 2012 के चैंपियन जापान के हिदेनारी कानायामा ने स्वर्ण पदक जीता.
हालांकि, केशवन ने अपने एशियाई रिकॉर्ड को बरकरार रखा.उनका एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में 3.191 किमी प्रति सेकंड का प्रारंभिक रिकॉर्ड और 134.3 किमी प्रति घंटे का गति रिकॉर्ड है.
क्लास ‘बी’ एशिया कप में भारत के मुरलीधर नेगी नौंवे स्थान पर रहे.महिलाओं की क्लास ‘बी’ में युवावंती नेगी, निकिता ठाकुर और जाह्नवी रावत क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहीं.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 10 Oct 2025: किसे दिया गया इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार? जानें यहां
एक पंक्ति मेंभारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सNobel Prize 2025: इस सुप्रसिद्ध लेखक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानें नाम
न्यूज़ कैप्सूल
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation