शिवा केशवन ने एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में रजत पदकजीता

Dec 26, 2014, 11:12 IST

भारत के शिवा केशवन ने 21 दिसंबर 2014 को जापान के नगानो में 17वीं एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

भारत के शिवा केशवन ने 21 दिसंबर 2014 को जापान के नगानो में 17वीं एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.पांच बार शीतकालीन ओलंपिक में शिरकत कर चुके केशवन ने पुरुषों की ल्यूज स्पर्धा में 1326 मीटर लंबे आइस ट्रैक को पूरा करने में 49.936 सेकंड का समय लिया.जबकि कांस्य पदक कोरिया के किम (50.178 सेकेंड) ने जीता .
केशवन ने लगातार दूसरी बार रजत पदक जीता है. 2011 और 2012 के चैंपियन जापान के हिदेनारी कानायामा ने स्वर्ण पदक जीता.
हालांकि, केशवन ने अपने एशियाई रिकॉर्ड को बरकरार रखा.उनका एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में 3.191 किमी प्रति सेकंड का प्रारंभिक रिकॉर्ड और 134.3 किमी प्रति घंटे का गति रिकॉर्ड है.

 क्लास ‘बी’ एशिया कप में भारत के मुरलीधर नेगी नौंवे स्थान पर रहे.महिलाओं की क्लास ‘बी’ में युवावंती नेगी, निकिता ठाकुर और जाह्नवी रावत क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहीं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News