दस वर्षीय शुभम जगलन ने 22 जुलाई 2015 को अमेरिका के लास वेगास में आयोजित आईजेजीए वर्ल्ड स्टार्स ऑफ जूनियर गोल्फ इवेंट में जीत प्राप्त की. शुभम के पिता हरियाणा में दूध का कारोबार करते हैं.
शुभम ने तीन राउंड में 106 का स्कोर बनाया और अमरीका के जस्टिन डेंग, सिहान संधू और थाईलैंड के पोंगसापक लाओपाकडी को पीछे छोड़ दिया. यह प्रतियोगिता 9-10 वर्ष की उम्र के बच्चों के बीच आयोजित की जाती है.
शुभम ने इससे पहले जुलाई 2015 में ही कैलिफोर्नियाके वेल्के रिसोर्ट फाउंटेन कोर्स में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया था.
- खिलाड़ी का नाम: शुभम जगलन
- राउंड: 3
- स्ट्रोक्स: 106
- स्कोर: -2
- लिंग / डिवीजन: लड़के 9-10 वर्ष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation