फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग को 26 जून 2012 को कंपनी की आठ सदस्यीय निदेशक मंडल में शामिल किया गया. 2004 में स्थापित सोशल नेटवर्क कंपनी फेसबुक के बोर्ड में शामिल होने वाले सैंडबर्ग पहली महिला हैं.
42 वर्षीय शेरिल सैंडबर्ग 2008 में फेसबुक से जुडी थीं. शेरिल सैंडबर्ग कंपनी के बिक्री, विपणन, कारोबार विकास, कानूनी, मानव संसाधन, जननीति तथा संचार के कामकाज को देखती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation